May 20, 2025

धार्मिक आस्था एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व

मां महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए

सक्ती–: अंचल में नवरात्रि पर्व धार्मिक आस्था एवं उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है जहां नवरात्रि पर्व से पहले दुर्गा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया वहीं मां महामाया मंदिर मां दुर्गा मंदिर मां अष्टभुजी मंदिर मां भीमेश्वरी मंदिर को भी आकर्षक रूप से रोशनी लगाकर सात सज्जा की गई है नवरात्रि पर्व के दौरान जहां श्रद्धालु भक्त सुबह से ही देवी मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में दर्शन करने के लिए लाइन लगाते देखे गए वही मां महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों के प्रबंध समिति द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है नगर के विभिन्न वार्डों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है वहां नियमित प्रसाद वितरण के साथ-साथ अन्य सभी तरह की व्यवस्था की गई है

मनोकामना पूर्ति के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं श्रद्धालु सक्ती के मां महामाया मंदिर में अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए एवं श्रद्धा भक्ति लिए श्रद्धालु भक्त जहां दूर-दूर से आ रहे हैं जहां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पुरानी परंपरा के अनुरूप महिलाएं कर नापते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा मां महामाया मंदिर भीमेश्वरी मंदिर दुर्गा मंदिर अष्टभुजी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराया गया है

दुर्गा विसर्जन को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग

नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस जहां कन्या भोजन के साथ इस भव्य धार्मिक पर्व का समापन होता है वही दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन पहले से ही अपनी व्यवस्था बनाने में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां