बारूद के ढेर पर बैठा है नगर
गली मोहल्ले में मौजूद है विस्फोटक सामान




शासन प्रशासन से डरे बिना धड़ल्ले से खुली हुई है पटाखा दुकानें
दीपावली नजदीक आते ही जैसे पूरा नगर ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है नगर के हर गली मोहल्ले में पटाखे की ना सिर्फ खुलेआम बिक्री हो रही है बल्कि काफी बड़ी मात्रा में रिहायशी इलाकों में पटाखे का भंडारण भी किया गया है

सबसे ज्यादा डरावनी बात तो यह है कि भंडारण में किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधित सावधानी नहीं बरती जा रही है शासन द्वारा निर्देशित यंत्र अग्नि शासक महंगे सुरक्षा उपकरण तो दूर की बात है रेत तथा पानी की व्यवस्था भी भंडारण कर्ताओं द्वारा ठीक से नहीं की गई है उल्लेखनीय है कि नगर के पटाखा बिक्री के लगभग 40 लाइसेंस हैं जिनमें से एक आध को भी छोड़कर बाकी सभी अस्थाई है परंतु इसके बाद भी सभी के द्वारा गली मोहल्ले और चौक चौराहों मैं धड़ल्ले से दुकान लगाकर पटाखे बेचे जा रहे हैं जिससे कि लगता है कि उनके मन में शासन प्रशासन की कोई भी कार्यवाही का कोई भय नहीं है


