भारत के लिए सुबह-सुबह खुशी की खबर, नाटू नाटू गाने सहित दो ऑस्कर अवार्ड भारत की झोली में ।




14 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को मिला ऑस्कर
भारत के लिए सुबह-सुबह खुशी की खबर आई 14 साल बाद भारत की झोली में ऑस्कर अवॉर्ड आए हैं , 2009 में ए आर रहमान के गाने जय हो के बाद अब नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड कि श्रेणी में द एलीफेंट विस्पर को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है फिल्म आर आर आर का गाना नाटू नाटू पहले ही काफी प्रसिद्ध हो चुका है पूरे विश्व में धूम मची हुई थी । राज मौली निर्देशित तथा जूनियर एनटीआर एवं राम चरण फिल्म पहले भी पूरे विश्व में छाई हुई है इस गाने को अवार्ड मिलने के बाद इस फिल्म की चर्चा और ज्यादा तेजी से होने लगी सुबह सुबह यह खबर सुनते ही सभी सिने प्रेमी ने अपनी खुशी से झूमने लगे और अपने अपने अंदाज में जश्न मनाते नजर आने लगे