धूमधाम से निकाली गई माता अष्टभुजी की पालकी यात्रा।




चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन आज दिनांक 26 मार्च 2023 को शक्ति के महामाया मंदिर से अडभार अष्टभुजी माता मंदिर तक माता अष्टभुजी की पालकी यात्रा का आयोजन चंद्रपुर पदयात्रा समिति द्वारा किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में नगर तथा आसपास के क्षेत्र के पुरुष महिलाएं तथा बच्चे पूरे उत्साह से शामिल हुए,

ज्ञात हो कि चंद्रपुर पदयात्रा समिति नवरात्रि में शक्ति से चंद्रपुर तक पदयात्रा का आयोजन करती है एवं चैत्र नवरात्रि में समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से शक्ति से माता अष्टभुजी तक पदयात्रा का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए समिति के सदस्यों ने इस साल माता की पालकी यात्रा का आयोजन किया गया पालकी यात्रा के अष्टभुजी पहुंचने के बाद वहां माता भक्तों के लिए महाभंडारे की व्यवस्था की गई है।


उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर पदयात्रा समिति लगातार धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रही है इसके अलावा सामाजिक कार्य में उनकी उपस्थिति रहती है चाहे वह रक्तदान हो या मुक्तिधाम की साफ-सफाई या फिर स्थानीय मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा हो इन सब कार्यों में चंद्रपुर यात्रा समिति लगातार आगे रहती है।