घर के सामने बाइक खड़ी करने पर मारपीट, चाकू से किया हमला।





नजदीकी ग्राम देवरी में बाइक खड़े करने के विवाद पर दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि चाकू से भी वार कर दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जगदली निवासी धनेश्वर पटेल अपने दोस्त गुलशन को छोड़ने ग्राम देने गया था जहां एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था वहां उसने अपनी बाइक किनारे ने खड़ी कर अपने दोस्त के साथ चला गया कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो ग्राम के ही 2 लोग कमलेश सिदार तथा मनीष गवेल उसके साथ गाली गलौज चालू कर दे मना करने पर चाकू से सर के पीछे वार कर दीया और उसके साथी मनीष धक्का मारा जिससे पीड़ित नालीली में जा गिरा पीड़ित ने मामले की शिकायत शक्ति थाने में दर्ज कराई है जिस पर शक्ति पुलिस द्वारा भारतीय दंड विधान की धारा 294 506 323 तथ 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
