शक्ति ने फिर होगी बुलडोजर की तबाही, 150 से ज्यादा परिवारों पर बेघर होने का खतरा।




बेजा कब्जा तथा झुग्गी झोपड़ी वालों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों के मकान को तोड़ने का भी नोटिस जारी हुआ है ज्ञात हो कि क्षेत्र में 2021-22 में कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था जिससे उन्होंने उसमें अपने खून पसीने की और पैसे लगाकर अपने सपनों का महल सजाया परंतु आज वह सपना उधर टूटता नजर आ रहा है

नगर के बुधवारी बाजार में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान कि आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई है वही नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित दुकाल सागर तालाब के आसपास के डेढ़ सौ से ज्यादा घरो को नोटिस दे दिया गया है नोटिस ने लिखा गया है कि 1 सप्ताह के अंदर अपना आशियाना खाली करलें अन्यथा शासन द्वारा जबरदस्ती से खाली करवा दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मकान दुकान मालिक की होगी और उसमे भी तोड़फोड़ में आने वाला खर्च भी उन्ही से वसूला जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार तालाब के किनारे बसे घरों से गंदा पानी और गंदगी तालाब में जा रही है जिससे तालाब में गंदगी फैल रही है इस वजह से तलाक के आसपास स्थित सभी मकान दुकानों को वहां से हटाया जाएगा ज्ञात हो कि तालाब किनारे बसे होने वाले लोगों मैं से अधिकांश अत्यंत गरीब वर्ग के नगर आशियाना उजड़ जाएगा तुम के सर के ऊपर शक्ति नहीं रह पाएगी रोज कमाने तथा रोज खाने वाले लोग किस तरह से अपना जीवन यापन करेंगे या विचारणिय है।

यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि जिन लोगों को कब्जा हटाने के नोटिस मिले हैं उनमें से दर्जनभर से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर में रह रहे हैं अगर यह गलत थे यह अतिक्रमण था तो फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान किस आधार पर बन गए इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश महिला पुरुषों की आंखों में नोटिस पाकर आंसुओं की बौछार निकल रही है उनका कहना है कि हमने बरसों से कतरा कतरा कर यह आशियाना सजाया है 1 सप्ताह के अंदर तोड़ने की बात की जा रही है अगर हम यहां छोड़कर जाए तो जाएं कहां।
प्रधानमंत्री आवास को दिए गए नोटिस ओं के बारे में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका शक्ति से चर्चा की गई तो उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर कार्यवाही करने की बात की