April 19, 2024

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मध्याह्न भोजन की स्थिति का लिया जायजा

   सक्ती, 27 मार्च 2023 / कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज आंगनबाडी केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था, बच्चों को वितरित किये जाने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गंभीर, मध्यम कुपोषण की श्रेणी के बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने आज लवसरा, बेल्हाडीह, रायपुरा, सुवाडेरा, हरेठी, सक्ती सहित नंदेलीभाठा के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध आदि के वितरण की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी लेते हुए बच्चों का वजन, ऊंचाई आदि की जांच कराई। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लवसरा आंगनबाड़ी केंद्र में मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने पर नाराजगी जताई।

प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र का बेहतर संचालन हो – कलेक्टर

 कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा और भोजन के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक आंगनबाड़ी का बेहतर ढंग से संचालन हो। बच्चों को नियमित रूप से निर्धारित समय पर नाश्ता, मध्याह्न भोजन, दूध आदि का वितरण हो। प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो। इस अवसर पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी सूर्यकान्त गुप्ता, परियोजना अधिकारी मोहम्मद अहमद, पर्यवेक्षक श्रीमती बीना साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां