कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह का बिर्रा राजपरिवार में स्वागत किया गया





बिर्रा- जिला जांजगीर चांपा के नये कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी, प्रतिनिधि हर्षवर्धन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर क्षेत्र के बिर्रा राजपरिवार के सदस्यों से मुलाकात करने राजमहल पहुंचे।
जहां पूर्व जमींदार लाल रेवती रमण सिंह,रितेश रमण सिंह जी द्वारा पारिवारिक संबंध रहा है आज शाम उनके आगमन पर राजमहल में क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप,जनपद प्रतिनिधि एकादशिया साहू,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवचंद यादव,पितांबर कश्यप, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,चित्रभानू पांडेय, एकांश पटेल,बैगा साहू,सुरेश कुमार सहित सभी ने स्वागत किया।
