शांतिपूर्ण और धूमधाम से मनाई गई परशुराम जन्मोत्सव और ईद।




२२ अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव सक्ती ज़िला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य आरती, शोभायात्रा, वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया। बारिश होने के बाद भी समाज के बंधुओं का उत्साह कम नहीं हुआ, कर्मा, बैंड, डीजे की धुन में थिरकते विप्र बंधुओं का मार्ग में सामाजिक, समाजसेवी संगठन तथा व्यक्तिगत रूप से भी आत्मीय स्वागत किया गया। गौरव पथ में आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर रामकुमार गबेल जीएवं उनकेसमर्थकों ने भाव बिभोर कर दिया। पूरा समाज उनका आभारी है। चेंबर ऑफ़ कामर्स, देवांगन युवा संगठन, श्री सिद्ध हमुमान मंदिर परिवार, श्याम सुंदर अग्रवाल जी एवं टीम, फ़्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप, श्री सौरभ अग्रवाल ने भी मार्ग में स्वागत किया और विप्रजनों के लिए शीतल पेयजल, अल्पाहारा की व्यवस्था की । जनसेवा समिति ने भी समाज के बंधुओं के लिए फल और शीतल पेय की व्यवस्था की उन्हें भी साधुवाद। निश्चित रूप से यह एक सराहनीय पल है साथ ही आपसी प्रेम को दर्शाता है।
परशुराम जन्मोत्सव के साथ की उसी दिन ईद उल फितर पर वह भी था दोनों पर्व पूर्णता शांति से और धूमधाम से मनाया जाए जिससे नगर के लोगों के बीच का भाईचारा स्पष्ट नजर आ रहा है इस के अवसर पर सुबह-सुबह कोरबा रोड स्थित ईदगाह पर मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों के चरण स्पर्श कर एवं गले मिलकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी, तो वही नवयुवकों को भी ईद पर्व की बधाई दी, इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ महबूब भाई भी प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा शक्ति शहर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ ने भी नमाज अदा की,तथा इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी सदस्यों ने भी मुस्लिम समाज बंधुओं को ईद पर्व की बधाइयां गले मिलकर दी तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि शक्ति हमेशा भाईचारा के लिए एक मिशाल है, एवं यहां सभी धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत होता है, एवं किसी के मन में किसी भी धर्म संप्रदाय को लेकर कोई ईर्ष्या द्वेष की भावना कभी नहीं रही है, तथा आगे भी हम मां महामाया से यह मांगते हैं कि आगे भी यह भाईचारा ऐसे ही बना रहे शुभकामनाएं दे मुस्लिम समाज बंधुओं के लिए एक बड़ा पर्व है, तथा विगत दिनों से चले आ रहे रमजान के बाद आज ईद की नमाज अदा की जा रही है, शक्ति में सदैव हिंदू- मुस्लिम- सिख- ईसाई एक साथ पूरे भाईचारे के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागीता करते हैं, एवं यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है ईद पर्व को लेकर समाज बंधु भी सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे हुए थे एवं पूरे ईदगाह परिसर को भी आकर्षक फूलो एवं सजावट की गई थी, तथा ईदगाह के बगल में निवासरत मुस्लिम समाज के बंधुओं ने भी सभी को ईद पर्व की सेवइयां खिलाकर भी बधाई दी, तथा ईदगाह परिसर में मुस्लिम समाज के नवयुवकों ने भी पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया,