सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमि पूजन,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडन हुए शामिल




सक्ती – स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जब से सक्ति के विधायक बने हैं, तबसे शहर सहित पूरे क्षेत्र में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत जहां विकास कार्यों को लेकर निरंतर गंभीर एवं संवेदनशील रहते हैं तो वहीं आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में भी वे कार्य करते हैं, इसी श्रृंखला में नगर पालिका क्षेत्र सक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में माजीद खान घर से सोंठी रोड तक बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन तथा नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष, पार्षद, सभापति श्रीमती रीना गेवाडीन ने विधिवत श्रीफल फोड़कर एवं पूजा-अर्चना कर किया इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे, तथा उपरोक्त सड़क निर्माण की मांग विगत कई दिनों से मोहल्ले वासी कर रहे थे, एवं वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन ने तत्काल इस संबंध में नगर पालिका सक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल को भी अवगत कराया तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर उपरोक्त निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली, सड़क निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवडीन, पार्षद श्रीमती रीना गेवाडीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताहिर खान, सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू, मनोहर लाल खूटे, जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव, पूर्व पार्षद माजीद खान,सुरेश डेन्सिल, भगवानदास, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती दिलबाई डेन्सिल, मुकेश डेंसिल, ग्राम पंचायत सोंठी के सरपंच प्रतिनिधि दीपक डेंसिल, उप सरपंच मुकेश डेंसिल,पूरन खुटे,जय प्रकाश डेन्सिल आदि मौजूद रहें।