सक्ती शासकीय कन्या महाविद्यालय हुआ मार्ग विहीन ।




छत्तीसगढ़ शासन जहां पढ़ाई लिखाई को लेकर इतनी गंभीरता दिखा रहा है जगह-जगह कॉलेज तथा स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है वही शक्ति की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय कन्या महाविद्यालय शक्ति में प्रारंभ होने जा रहा है परंतु प्रारंभ होने से पहले ही उसमें बहुत सारी परेशानियां सामने आने लगी जैसे पहली बारिश से ही महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में घुटनों तक पानी भर गया जिससे छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर की बहुप्रतीक्षित मांग कन्या कॉलेज से क्षेत्र के लोगों में अत्यंत खुशी का माहौल बना हुआ है परंतु पहली बारिश ने हीं उसी खुशी पर पानी फेर दिया है पहली बारिश होते महाविद्यालय भवन मार्ग विहीन हो गया क्योंकि महाविद्यालय भवन के सामने स्थित मैदान में घुटनों तक पानी भर गया है जिससे महाविद्यालय पहुंचने में छात्राओं को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अभी नियमित कक्षाएं प्रारंभ नही हुई है परंतु गणेश प्रारंभ है इसलिए छात्राओं को प्रवेश के लिए महाविद्यालय भवन जाना पड़ रहा है लेकिन कुछ दिनों बाद जब नियमित कक्षाएं प्रारंभ होगी और अगर उसी बीच बारिश हो गई तब स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है महाविद्यालय प्रशासन से चर्चा करने पर उन्होंने इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों से बात करने की बात की वही भाजपा नेताओं द्वारा इसे सरकार की नाकामी बताया जा रहा है