धूमधाम से निकल गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा।
युवाओं के साथ बच्चों में भी नजर आया उत्साह।
सक्ति –रथ द्वितीया के पावन पर्व पर नगर में कई स्थानों पर रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख तौर पर राधा कृष्ण मंदिर से भगवान जगन्नाथ बलभद्र तथा देवी सुभद्रा को रथ में सवार कर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रथ यात्रा शाम 4:00 बजे के लगभग निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बेरी वाली मंदिर बाराद्वार रोड तक पहुंचेगी इस रथ यात्रा में युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया।
इससे पहले रथ द्वितीया रथ यात्रा महोत्सव का रंग बच्चों में देखने को मिला छोटे-छोटे बच्चो नेअपना समूह बनाकर अपने अपने स्तर पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया और कहीं साइकिल या कहीं गोद में उठाकर भगवान जगन्नाथ बलभद्र तथा देवी सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली बच्चों में रथ यात्रा का उत्साह देखते ही बनता रहा।