नगर की कई दवा दुकानों पर पड़े छापे।





7–8 दुकानों पर पड़े छापे लगभग हर दुकान में मिली कमियां।
सक्ति –औषधि विभाग द्वारा नगर की कई दुकानों में औचक छापेमारी की गई जिसमें लगभग सभी दुकानों में कमियां पाई गई औषधि निरीक्षक सुमित सिंह परिहार के अनुसार नगर की 7– 8 दुकानों में रूटीन जांच की गई जिसमें नशीली दवाएं ,कालातीत दवाएं, तथा अन्य बिंदुओं पर जांच की गई अधिकांश दुकानों में कई कमियां मिलीं कुछ दुकानों में रिकॉर्ड नहीं मिले कुछ दुकानों में नशीली दवाओं से संबंधित प्रिस्क्रिप्शन मौजूद नहीं थे तो कई दुकानदारों ने खबर मिलने के बाद कमियां छुपाने की कोशिश की।

जांच अधिकारी श्री परिहार के अनुसार सभी दुकानदारों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जांच दल के साथ अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)) मनीष कुंवर तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। नगर ऊक्त कार्यवाही नगर की विभिन्न दवा दुकानों पर लगभग पूरे दिन चलती रही।
