January 15, 2025

हिस्ट्री शीटर गुण्डा बदमाश अनिल चन्द्रा के खिलाफ थाना डभरा पुलिस ने की कार्यवाही।


डभरा –पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10:45 बजे डभरा बस स्टैण्ड के पास अग्रवाल फल दुकान के सामने अनिल चन्द्रा के द्वारा ईश्वर प्रसाद साहू को उसे घर छोड़ने के लिये बोला तो ईश्वर प्रसाद साहू ने कहा की जो सामान खरीदा हुआ हूं उसे सेठ के घर छोड़कर आने के बाद छोड़ दूंगा, सामान छोड़ कर आने के बाद ईश्वर प्रसाद साहू द्वारा अनिल चन्द्रा को चलो घर छोड़ देता हूँ कहने पर अनिल चन्द्रा के द्वारा ईश्वर प्रसाद साहू के साथ गाली गलोच कर मारने पीटने पर उतारू हो गया जिस पर ईश्वर प्रसाद साहू के द्वारा थाना डभरा में शिकायत करने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर कर समझाईस दिया गया किन्तु समझ नही रहा था। जिस कृत्य से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा दिये गये दिये मार्गदर्शन पर, आरोपी के द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने की पूर्ण संभावना होने पर तथा पुलिस को अनावेदक की गिरफ्तारी के अलावा अन्य विकल्प नही होने से अनिल चन्द्रा पिता स्व. श्यामलाल चन्द्रा उम्र 42 वर्ष निवासी डभरा को धारा 170 भा.न्या.सु. सं. के तहत मौके में गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 32/218/2024 धारा 170,126,135 भा. न्या.सु.सं कायम कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत प्र.आर. दिनेश कांत, जीत कुमार जाटवर, मानसिंह कुर्रे, हरिहर सिंह, सुरज प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां