September 9, 2024

नाश्ता न देने की विवाद पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई।

बिलासपुर–अशोक नगर बिजली आफिस सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग0 की रहने वाली गृहणी ने थाना पहुंच कर अपने पति मोहम्मद लइक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2024 सोमवार को दोपहर 03 बजे वह घर में थी तभी उसके पति मोहम्मद लईक के द्वारा तु मेरी बात नही मानती है और  सिर्फ़ अपने बच्चो और अपने मायके वालो का बात सुनती है मुझे नास्ता पानी के लिए नही पुछती है कहकर गाली गलौज शुरू कर दी और प्रार्थिया के पहले पति के साईड के छोटे बच्चे को अपने घर में नही रखूंगा बोलते हुए गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का तथा बेल्ट से मारपीट किया है मारपीट से प्रार्थिया के दोनो हाथो तथा सर के पिछे में चोट लगा है इतना ही नहीं बल्कि आरोपित पति द्वारा थाने जाकर रिपोर्ट करने पर जान से मारने करने की धमकी भी दिया है । प्रार्थिया के अनुसार घटना को आसपास के लोग देखे सुने है । सरकंडा पुलिस ने आरोपी पति मुहम्मद लइक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां