बेटे के पैर से पायल निकाल देने पर पत्नी ने पति के साथ जेठ,जेठानी तथा सास की भी की पिटाई।
डी चिन्ना राव पिता डी गोपीनाथ राव उम्र 33 साल जोकि उत्कल नगर आकाशवाणी के पास रायपुर का निवासी है के द्वारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी पदमावती द्वारा उसे एवं उसके भैया भाभी एवं मां के साथ मारपीट की है। इस संबंध में आवेदक ने बताया कि दिनांक 21.07.2024 के करीबन 10.00 बजे सुबह इसकी पत्नी अपने मायके से बच्चे तेजस राव किसकी उम्र तकरीबन 03 वर्ष है के साथ आज ही वापस अपने सुसराल रायपुर आई मायके से वह अपने लडके तेजस को पायल पहना के लाई थी जिसे देखने के बाद आवेदक ने लड़के के पैरों से पायल उतार दिया उसी बात पर उसकी पत्नी द्वारा उसे मां बहन की अशलील गाली गलौच कर, लड़ाई झगडा करने लगी आवेदक के अनुसार उसकी पत्नी ने मार पीट करते हुए उसे हाथ मुक्का से मारा और उसे बांये गाल पे झापड़ भी मारी जिसे देख कर उसे छुडाने उसका भाई डी गणेश राव आया तो उसेके साथ भी मारपीट करते हुए उसके दाहिने हाथ मे दांतो से काट दी, उसकी भाभी डी स्वाती राव छुडाने आई तो उसे भी दाहिने हाथ मे चोट पहुंचाई जिससे खरोंच का निशान है, और सिर्फ़ यहीं नहीं रुकी बल्कि जब आवेदक की मां डी धनलक्ष्मी राव ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उम्र का लिहाज़ न करते हुए उसके दाहिने गाल पर भी तमाचा मार दिया। आवेदक के अनुसार घटना को आस पास के कई लोगो ने देखा है।
थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आवेदक के आवेदन पर धारा 296,115(2), BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है