शक्ति रेलवे स्टेशन का बुरा हाल, बारिश होते ही प्लेटफार्म बने ताल।




जिला मुख्यालय शक्ति के रेलवे स्टेशन का हाल अत्यंत दयनीय है,यात्री सुविधाएं तो दूर अगर बारिश हो जाती है तो यात्रियों को बैठने के लिए छोड़िए खड़े होने के लिए भी जगह मिलनी मुश्किल हो जाती है।

प्लेटफार्म नंबर एक में यात्रियों की बैठने के लिए बनाई गई जगह जहां पूरी तरह से पानी से दबाना भर जाती है वही पर लगे हुए शेड से भी काफी तेज पानी गिरते रहता है जिससे यात्रियों के लिए बैठना तो दूर रहता ही है वहां सर छुपा कर खड़े रहने की जगह मिलने की मुहाल है प्लेटफार्म नंबर एक में गुप्ता कैंटीन के पास जो पूरा तालाब ही बना रहता है यहां तक की कैंटीन के अंदर भी पानी भरा रहता है जिससे यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज के शेड में जाकर सरन लेना पड़ता है।

क्षेत्र के सबसे ज्यादा कमाई देने वाले रेलवे स्टेशनो में से एक शक्ति रेलवे स्टेशन की यह दशा जहां लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता और बारिश होने पर बैठने के लिए जगह भी नहीं मिल पाती। जिला मुख्यालय बनने के बाद भी सच्ची रेलवे स्टेशन का यह हाल रहना अत्यंत यहां के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए शर्मनाक है