April 29, 2025

लड़ाई में बीच बचाव करना पड़ा भारी, डंडे से हुई पिटाई।


सक्ति –नजदीकी ग्राम सकरेलीकला निवासी टीमन पटेल अपने गांव के शैलेन्द्र पटेल, राजेन्द्र श्रीवास, नरेश कुमार महंत एवं अन्य दो तीन साथियों के साथ तुर्रीधाम शिव मंदिर दर्शन करने के लिये ग्राम तुर्री जा रहे थे रास्ते में ग्राम नवापाराखुर्द बाजार चौक मेन रोड के पास पहुचे तो वहां पर नवापाराखुर्द गांव वाले कावरियों को चाय बाट रहे थे वहां लोगो की भीड़ देख कर वे लोग भी चाय पीने रुक गए,थोड़ी देर में वहां पर कुछ अंजान लोगों को आपस में लड़ाई झगड़ा करते देखा,देखकर टीमन पटेल और नरेश महंत , राजेश श्रीवास बीच बचाव करने लगे जिससे नाराज़ होकर उनमें से एक लड़के ने इनके साथ ही गाली गलौच शुरू कर दी और हमे रोकने वाले तुम कौन होते हो कहते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट किया तथा उसके दो तीन अन्य साथी भी हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे जिससे  टीमन के सिर के पीछे तरफ चेहरे में बाये आंख के पास चोंट आई , वहां मौजूद साथी शैलेन्द्र पटेल, राजेन्द्र श्रीवास, नरेश कुमार महंत ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया। मारपीट करने वालो के बारे में पता करने पर उनके बारे में जानकारी मिली कि डंडे से मारपीट करने वाले लड़के का नाम उमेश यादव है जो कि नवापाराखुर्द का निवासी है। जानकारी मिलने के बाद टीमन पटेल ने सक्ति थाना पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। शक्ति पुलिस में उमेश यादव तथा उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 (2) ,296,3(5) , 351के तहत मामला दर्ज कर प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां