बारिश के आते ही गार्डन बन जाता है तालाब, आसपास रहने वालों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना।
कचरे का ढेर जमा होने से बढ़ रहा बीमारी फैलने का खतरा।
सक्ति,नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा वार्ड क्रमांक 2 जब JBDAV स्कूल के पास गार्डन का निर्माण किया गया था कुछ समय तक उसकी देख रेख की गई परंतु अब उसे लावारिस की तरह छोड़ दिया गया है हल्की सी बारिश होते ही वह गार्डन तालाब की तरह नजर आने लगता है
उसके उसके साथ लगे मार्ग की स्थिति भी उससे कम नजर नहीं आती पूरे मार्ग में पूरी तरह से पानी भरा रहता है याद नहीं पता चला की रास्ता कहां है और नाली कहा, वैसे तो उसे मार्ग में नाली का निर्माण भी किया गया है परंतु नाली के ऊपर आधे हिस्से पर स्लैब डाला गया है और आधा हिस्सा खुला है बारिश होने पर जब पानी लाली के ऊपर से गुजरने लगता है जब पता ही नहीं चलता कि कौन सा हिस्सा ढका है और कौन सा खुला जिससे आने जाने वाले लोगों पर नाली में गिरने का खतरा मंडराते रहता है ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे नाली के गड्ढे में एक दो बार बच्चे गिर भी चुके हैं पलंग तो तत्काल देख लेने की वजह से उन्हें बचा लिया गया लेकिन इस प्रकार की घटना कभी भी फिर से हो सकती है और हर बार किस्मत इतनी अच्छी हो या आवश्यक नहीं है ज्ञात होगी उसे मार्ग से स्कूली बच्चों का काफी आवागमन है स्कूल के समय काफी बच्चे इस मार्ग से आना-जाना करते हैं और अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसके अलावा लगातार पानी भरे रहने से वहां साफ सफाई भी नहीं हो पा रही है जिस वजह से कचरे का बड़ा ढेर जमा हो गया है जिससे गंदी बदबू फैल रही है और बीमारियों तथा संक्रमण बढ़ाने का खतरा भी बढ़ते जा रहा है।
पानी निकासी हेतु शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी राम सजीवन देवांगन पार्षद वार्डक्रमांक 2
इस विषय पर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद राम सजीवन देवांगन से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि गार्डन नीचे जमीन पर बना हुआ है इसी वजह से पानी भर जा रहा है इसकी निस्तार हेतु प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इसके अलावा वहां सड़क तथा नाली निर्माण हेतु भी प्रस्ताव भेजा गया है उसे भी शीघ्र निर्माण करवाने का प्रयास करेंगे।