September 9, 2024

सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया, हार या बराबरी से टूट जाएगा 27 साल का रिकॉर्ड।

तीन मैचों की सीरीज में एक शून्य से पीछे है भारत।
भारत के श्रीलंका तीन में एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा इस श्रृंखला में भारत एक शून्य से पीछे है, पहला मैच टाई होने के बाद दूसरे मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम के लिए सम्मान बचाने का मौका है, अगर भारत यह श्रृंखला हार जाता है तो पिछले 27 वर्षों में भारत की श्रीलंका में पहली श्रृंखला हार  होगी इससे पहले भारत 1997 में श्रीलंका से दो पक्षीय श्रृंखला हारी थी उसके बाद से भारत को श्रीलंका से किसी भी एकदिवसीय मैचों की दो पक्षीय श्रृंखला में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है पर बल्लेबाजों में सिर्फ रोहित शर्मा है अपना रंग दिखा पाए हैं, श्रृंखला के इस अंतिम मैच में रोहित शर्मा टीम में कुछ फेरबदल भी कर सकते हैं यह श्रृंखला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व सिर्फ दो ही एकदिवसीय श्रृंखलाएं आयोजित होनी थी जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के अलावा अगले वर्ष के प्रारंभ में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर आयोजित होने वाली श्रृंखला ही होनी है, उसके बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना है। वर्तमान श्रृंखला में श्रीलंका से एक सुनने से पीछे चल रही भारत अगर आज हार जाती है या किसी कारणवश मुकाबला बराबरी पर भी छूटता है तो भारत यह श्रृंखला हार जाएगा इस वजह से भारत के पास अपना सम्मान बढ़ाने के लिए जीत के अलावा दूसरा कोई मार्ग नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां