September 16, 2024

सगाई के बाद युवक के शराबी होने की बात पता चलने पर युवती ने तोड़ी सगाई।

सगाई टूटने पर छटपटाया युवक दे रहा जान से मारने की धमकी।

बिलासपुर –मंगेतर युवती ने विवाह न करने की बात की तो मंगेतर द्वारा जबरदस्ती शादी का दबाव बनाए जाने लगा और शादी न करने पर जान से मारने की धमकी भी जाने लगी युवती द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार राजेन्द्र नगर बिलासपुर निवासी आवेदिका की सगाई 28/02/2024 को रायपुर निवासी शहबाज खान उर्फ विक्की खान से विधिवत रूप से हुई थीं उसे और उसके घर वालो को बताया गया था की शहबाज खान अपने जीजा की कंपनी में कार्य करता है और शहबाज का बडा भाई जो नीदरलैण्ड में रहता है वह शहबाज के लिए शादी के बाद शो रूम खोलकर देगा। यह सब देखकर ही रिश्ता तय किया गया था । सगाई के बाद शहबाज के साथ बातचीत होने लगी तो कुछ दिन बाद ही शहबाज ने डींगे मारनी शुरु कर दी करने की रायपुर में उसका बहुत नाम चलता है और बड़े बड़े अधिकारियो और नेताओ से मेरी पहचान है । आवेदिका उन बातो को मजाक में लेती रही इसी दरमियान शहबाज ने आवेदिका से पैसे मांगने शुरु कर दिए, उसने अलग अलग बहानो से 21500 रूपये लिये ले लिए जिसमें से मात्र 3000 रूपये ही वापस किये । इन हरकतों की वजह से आवेदिका को उसपर शक होने लगा कि क्योंकि शहबाज जब पैसे ही नही लौटा पा रहा था बल्कि और पैसे की मांग कर रहा था साथ ही जल्दी शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। इसपर आवेदिका के चाचा ने शहबाज के भाई शादाब खान से बात की तो उसने बताया कि उसका भाई 2013 से शराब पीता है फिर चाचा ने अपने दोस्त से पता लगवाया तो शहबाज के बारे में पता चला कि वह सिर्फ़ शराबी ही नहीं है बल्कि साईको है और लडकी का चक्कर में भी रहता है । यह सब पता चलने पर आवेदिका के घर वालों ने रिश्ता तोड दिया। शहबाज उसके बाद भी बाज नहीं आया और आवेदिका को बार बार फ़ोन करने लगा, फोन पर शराब के नशे में रहता और कहता था कि मैं शराब नही पीता हूं। जब घर वालो ने शादी तोड दी तब जबरदस्ती आवेदिका के भाई का नम्बर मांगता रहा मना करने पर बोला चाचा को फोन लगाउंगा और आपके भाईयो की हत्या कर दूंगा। और वह यहीं नहीं थमा बल्की उसके कुछ दिन बाद अपने नशेडी दोस्तो से बात भी करवाया और शादी करने का दबाब डालते हुए गाली गलौच करता रहा। बाद में शहबाज की मौसेरी बहन ने आवेदिका को बताया कि शहबाज ने आवेदिका के गर्भवती होने की झूठी अफ़वाह भी फैलाई है। यह सब बात जानने के बाद आवेदिका ने भी शादी से साफ मना कर दिया क्योंकि शहबाज बार बार पैसे की मांग करके नही देने पर मेरी फोटो और फोन रिकार्डिंग प्रेगनेंसी की झूठी खबर घरवालो और समाज में फैलाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। और कभी भी बिलासपुर आ कर जान से मारने की धमकी दे रहा उसकी धमकी से आवेदिका और पुरा परिवार डरा सहमा है।
प्रार्थिया के आवेदन पर सिविल लाइंस पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 507 एवं 384 तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 308 (2),451 (4)के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां