September 16, 2024

कल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का होगा आयोजन।

सक्ति –जिले के लगभग 2 लाख 77 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवाई सक्ती, 28 अगस्त 2024/ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त एवं माप अप राउंड 04 सितम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर सक्ति अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गई है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का 29 अगस्त 2024 को समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त शालाओं, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयो, तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों, किशोर/ किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शाला उपस्थिती में सुधार हेतु एवं छुटे हुए बच्चों को 04 सितंबर को कृमि नाशक दवाई खिलाई जावेगी। जिले में 1 साल से 19 साल तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों की लक्ष्य जनसंख्या लगभग 277665 है। जिसे एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की दवाई 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली चम्मच में घोलकर, 2 से 3 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चुराकर चबाकर एवं 3 से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाया जावेगा। जिसे सेवा प्रदाता अपने सामने में खिलाने का काम करेंगे। बच्चों में कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई की कृमि बच्चों में कुपोषण के मुख्य कारक है, शरीर में खून की कमी होने से शरीर कमजोर, थकान महसूस करती है, शरीर का विकास पूर्ण रूप से नहीं होता मानसिक विकास में अवरोध पैदा करती है। कृमि से होने वाले लक्षण में दस्त, पेट दर्द, भूख न लगना, कमजोरी व उल्टी लगना है, कृमि संक्रमण के बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की खुराक से कृमि संक्रमण ठीक हो जाती है तथा किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति के लिए जिले में 104, 102,108, 112 एवं रिस्पांस टीम उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां