अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 03 बार आबकारी एक्ट के तहत की जा चुकी जा चुकी है कार्यवाही ।
सक्ति –पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.08.2024 को सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार हमराह स्टाफ के साथ आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुआ था कि दौरान भ्रमण के मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम नंदौरखुर्द का धनसाय राठौर अपने घर के पीछे कोलाबाडी में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा , मुखबीर के बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया जो धनसाय राठौर पिता प्रेमसाय राठौर उम्र 46 वर्ष सा. नंदौरखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती का अपने कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई सीलबंद को रखे रंगेहाथ पकड़ा गया जिसे उक्त शराब रखने संबध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया जो जिसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी धनसाय राठौर के कब्जे से उपरोक्त देशी प्लेन शराब को जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी थाना प्रभारी सक्ती नेतृत्व में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्रधान आरक्षक विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा, लक्मीर साहू, श्याम गबेल, म.आर. दिव्यांश गोड़ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।