September 9, 2024

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक हुई आयोजित।

29 अक्टूबर को मतदाता सूची का होगा प्रारंभिक प्रकाशन

सक्ती, सक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर श्री तोपनो ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 20 अगस्त 2024 से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है, जो कि 18 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है

29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारम्भिक प्रकाशन एवं 06 जनवरी 2025 को निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। राजनितिक दलों की बैठक में संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची ईपीक कार्ड में विसंगतियों को दूर किया जाएगा। इस दौरान 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोंगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही सहित अन्य आवश्यक कार्य की जाएगी। पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत 29 अक्टूबर 2024 को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति दाखिल की जा सकेंगी। 09, 10, 16 एवं 17 नवंबर 2024 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। 24 दिसंबर 2024 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा एवं 06 जनवरी 2025 को निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, एसडीएम सक्ती अरुण सोम, तहसीलदार बाराद्वार विद्या भूषण साव, तहसीलदार सक्ती मनमोहन सिंह, श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार जैजैपुर लक्ष्मीकांत कोरी, तहसीलदार डभरा रविशंकर राठौर, तहसीलदार चंद्रपुर आशीष पटेल, निर्वाचन शाखा के श्रवण गभेल सहित अन्य सभी तहसीलदार और विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां