September 19, 2024

रकम दुगना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी।

सक्ति –पुलिस तथा समाचार पत्रों द्वारा लगातार रकम दुगना देने का झांसा दे ताकि करने की बातें सामने आते रहिए लेकिन फिर भी लोग उनके झांसे में आकर अपना नुकसान करवा लेते हैं ऐसी ही घटना शक्ति जिले के जय जयपुर क्षेत्र में हुई है।
सक्ति जिले के जैजैपुर निवासी भरत च्रदा पिता स्व. भद्री विशाल चंद्रा तथा उसके साथियों के साथ पैसा दुगना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर 2023 को भारत चंद्र हमेशा की भांति बस स्टैंड में अपने मित्रों के साथ बैठ कर बात चीत कर रहा था तभी वहां पर एक लड़का जो अपना नाम डेनियल जानसन पिता संतराम जानसन जोकि खुद को स्कूल चौक बांस उरकुली थाना भिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ का रहने वाला बताया वह बोला मै आनलाईन व्यापार करता हूं लोगो को कई गुना लाभ देता हूं आप लोग भी मेरे से जुडो तब मेरा दोस्त बोला की हम लोग इन सब चक्कर में नही पढते हैं । फिर दो तीन दिन बाद डेनियल जान्सन अपने पिता जो कि पेशे से शिक्षक है के साथ मेरे घर आये और बाकी अन्य दोस्तों को बुलाने को कहा गया तब मैं बोला कि वो लोग व्यस्त हैं। तो चंद्रा जी आप हम पर विश्वास करो हम आपका पैसा नही डूबायेगें हम आपके दोस्तों को भी फोन किये है मिटिंग रखे है कह कर दिनांक 17.12.2023 को लगभग 11 बजे मैं बस स्टैंड पर अपने मित्र कैलाश चंद्रा धनेश चंद्रा के साथ खडा था तभी डेनियल जानसन अपने पिता जी के साथ मेरे घर आया साथ ही मेरे गांव के रहने वाले कैलाश चंद्रा, धनेश चंद्रा, कोमल चंद्रा , अनिल चंद्रा , राजेन्द्र चंद्रा, दुर्गेश चंद्रा लोग भी मेरे घर आये डेनियल जानसन बोला कि अभी आप के बच्चे लोग छोटे छोटे है मै आप लोग के पैसे को 08 महीने में डबल कर दूंगा जिससे आप लोग अपने बच्चो का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर सकते हो। डेनियल जानसन बोला की आप मेरे बारे में बिलाईगढ क्षेत्र में पता कर सकते हो मेरी पैत्रृक संपत्ति भी बहुत अधिक है अगर मुझे घाटा होता है तो मैं अपनी संपत्ति बेचकर आप लोगो का पैसा दूंगा कहकर झांसे में लिया फिर भरत डेनियल के झांसे में आकर उसी समय सभी व्यक्तियों के सामने दो लाख रूपये नगद को डेनियल को दिया तथा एक लाख रूपये को डेनियल के मोबाईल में ट्रांसफर किया फिर डेनियल अपने घर चला गया हम लोग भी बात चीत करते करते अपने घर चले गये फिर 25.02.2024 को डेनियल मेरे घर आया तो उसे पुन: ढ़ाई लाख रूपये अनिल चंद्रा कोमल चंद्रा के सामने दिया भारत के मित्र मनीष चंद्रा ने भारत को बताया की उसने RTGS के माध्यम से HDFC के खाते में दिनांक 06.01.2024 को राशि साढ़े पांच लाख रूपये ट्रांसफर किया फिर दिनांक 07.03.2024 को कैलाश व धनेश के साथ मिलकर डेनियल के गांव बासउरकुली जाकर छह लाख रूपये नगद डेनियल के हाथ में दिया । फिर समय सीमा पूर्ण होने पर डेनियल से पैसे की मांग करने पर गोल मटोल जवाब देने लगा जुलाई 2024 तक साढ़े सोलह लाख रूपये देने की बात कही किंतु पैसा नही दिया और मोबाईल बंद कर दिया है दोस्तो से बात करने पर कैलाश चंद्रा, धनेश चंद्रा, कोमल चंद्रा , अनिल चंद्रा , राजेन्द्र चंद्रा, दुर्गेश चंद्रा ने भी बताया कि डेनियल जानसन द्वारा उन्हे भी पैसा दुगुना करने का झांसा देकर शिकार बनाया है । जैजैपुर पुलिस ने धारा 318 (4) बी.एन.एस. 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां