पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने ली बैठक, गत वर्ष घटित हुए अपराधों की की समीक्षा।




अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा आज अपने कार्यालय में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियो की बैठक लेकर वर्ष 2024 मे घटित एवं पूर्व से लंबित अपराध की समीक्षा की गई। थाना प्रभारियो को लंबित अपराधो का निराकरण करने का निर्देश दिया गया। जिले मे गतवर्ष हुई सड़क दुघर्टनाओ के प्रकरणो की थानावार समीक्षा की गई जिसमे 134 लोगो की मृत्यु हुई थी, जिसमे अधिकांश दो पहिया वाहन सवार व्यक्ति थे। इसी प्रकार पैदल चलने वालो व्यक्ति भी दुर्घटना की चपेट में आये है।

दुघर्टनाओ पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ब्लैक स्पॉट का चिन्हित कर नेशनल एवं स्टेट हाईवे को हेलमेट जोन घोषित किया गया है तथा वर्ष 2025 मे सड़क दुघर्टनाओ पर प्रभावी नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस के साथ सभी थाना/चौकी प्रभारियो को नाका लगाकर समय बदल-बदलकर चेकिंग करने के निर्देश दिये गये। शराब पीकर/ओव्हर स्पीडिंग/बिना सीट बेल्ट/गलत दिशा/माल वाहक वाहन मे सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध भी समय समय पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिले मे संचालित स्कूलो के वाहन मे भी यदि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बैठाकर ले जाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही का निर्देश समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को दिया गया ताकि वर्ष 2025 मे जिले मे सड़क दुघर्टनाओ मे कमी लायी जा सके। जिले मे लंबित गुम नाबालिग बच्चो के मामलो की भी समीक्षा की गई तथा जिन बच्चो के बारे मे छत्तीसगढ़ के बाहर होने की जानकारी मिल रही है, उनके संबंध मे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विभिन्न टीमो का गठन कर अलग-अगल स्थान मे बरामदगी हेतु टीम भेजने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियो को अपने थाना परिसर मे साफ सफाई रखने व थाना के रिकार्ड को अप टू डेट करने का निर्देश दिया गया। आज की बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर सुमित गुप्ता एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।