मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभदा गोयल ने किया उपजेल सक्ति का निरीक्षण




मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उपजेल सक्ति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जेल के सुरक्षा इंतजामों, कैदियों की स्थिति और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान कैदियों की समस्याओं को सुना गया और जेल प्रशासन को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जेल के बैरकों और सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। साथ मुलाकाती कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जहां बंदीयो के परिजनों की एंट्री ई प्रिजनर द्वारा किया जाता है

सीजीएम द्वारा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि कैदियों के अधिकारों का सम्मान करते हुए उनकी मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाए। इस निरीक्षण का उद्देश्य जेल व्यवस्थाओं को पारदर्शी और मानवीय बनाना है। उक्त निरीक्षण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक श्री सतीश चंद्र भार्गव और समस्त जेल स्टाफ एवं न्यायालय स्टाफ प्रेम पटेल, जयनारायण देवांगन और पैरालीगल वॉलिंटियर मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे