बालिका दिवस पर छात्राओं को सशक्त बनने का संदेश न्यायाधीश गंगा पटेल
बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती गंगा पटेल विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सक्ति द्वारा उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, बाल विवाह निषेध कानून, यौन उत्पीड़न से संरक्षण, दहेज निषेध कानून, महिला सशक्तिकरण और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना था।
सुश्री दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा छात्राओं को कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या का सामना करने में सक्षम हो सके।
इसके साथ ही, कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए गए और उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वे कैसे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ स्वागत प्राचार्य श्रीमती एस लकड़ा द्वारा किया गया मंच संचालन एवं आभार श्री एन एल देवांगन द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री एन एस उदे, श्रीमती मंजूलता विश्वकर्मा, श्रीमती रामवती सिदार ,श्रीमती सुशीला राठौर, श्रीमती शकुंतला जांगडे शिक्षकगण मौजूद रहे और पीएलवी मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे।