September 28, 2025

शक्ति में कहीं भारी न पड़ जाए भाजपा को चौंकाने वाला नाम सामने लाना।
पैराशूट लैंडिंग के विरोध में भाजपा में उठने लगी बगावत की आवाज ।


भारतीय जनता पार्टी वैसे तो कैडर बेस्ड पार्टी के तौर पर जानी जाती है जिसमें मुख्यमंत्री तक नया नाम सामने आने के बाद भी किसी प्रकार की कोई बगावत संबंधित चू की आवाज़ भी नहीं उठाती परंतु शक्ति नगर पालिका चुनाव में कई प्रकार की उठापटक सामने आती जा रही है इसमें गत दिवस भारतीय जनता पार्टी से एक नया नाम सामने आने की चर्चा बहुत तेजी से उठी जिस पर पार्टी में बगावत की आवाज उठने लग गई हैं । शक्ति नगर पालिका चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कई नामो की दावेदारी सामने आई थी जिसमें भाजपा के विश्वसनीय कार्यकर्ताओं के साथ लेकर काफी वर्षों पूर्व कांग्रेस और भाजपा में आए लोगों के नाम भी प्रमुख तौर पर सामने आ रहे थे परंतु अचानक  विकास अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) का नाम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी के तौर पर तूफान की तरह सामने आया और पार्टी के दावेदारों और कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप गया ऐसा नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार किसी नए नाम को सामने लाया हो इससे पूर्व भी 2018 विधानसभा चुनाव में अचानक डॉक्टर खिलावन साहू को प्रत्याशी बनाकर सामने लाकर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा दावेदारों को चौंकाया था 2023 विधानसभा में भी निवृत्ति पान विधायक के स्थान पर पूर्व विधायक एवं मंत्री में मेधा राम साहू को सामने लाकर फिर चौंका दिया था गत लोकसभा चुनाव में भी कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सोच से ऊपर का कार्य किया इन लोगों में एक बात तो थी कि यह सभी भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे थे शायद इसीलिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिए गए चौंकाने वाले फैसलो पर पार्टी में किसी प्रकार की बगावत या विरोध सामने नहीं आता परंतु इस बार बिल्कुल नए प्रत्याशी जिसे भारतीय जनता पार्टी का सदस्य भी नहीं बताया जा रहा है का नाम सामने आने पर भाजपा के भीतर के बगावत की आवाजे बाहर बाजार तक सुनाई देने लग गई हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैलने लग गई है। जिससे लोगों की भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि भाजपा की चौंकाने वाले नाम को सामने लाने वाली रणनीति इस बार भाजपा को कहीं भारी न पड़ जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां