76 वां गणतंत्र दिवस जे.बी.डी.ए.व्ही . हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया|
आज जे.बी.डी.ए.व्ही . हायर सेकेंडरी स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अनिल दरयानी एवं राज कुमार दरयानी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज के फहरते ही समस्त वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया और सभी ने तिरंगे को नमन करते हुए राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज शर्मा, अंकित दरयानी, दीनदयाल अग्रवाल और छवि दरयानी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि अनिल दरयानी ने अपने संबोधन में छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और अनुशासन की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन और मिठाई वितरण के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती के. नागमणि राव एवं उप. प्राचार्य रामनारायण धीवर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय के कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी सभी विद्यार्थियों को कलेक्टोरेट मैदान जेठा लेजाया गया जहां विद्यालय के140 छात्र छात्राओं ने अनेकता में एकता भारत की विशेषता थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया जिसे दिखकर वहां उपस्थित सभी अतिथि एवं दर्शकों का मनमोह लिया । इस अवसर पर कंचन कसेर नजमा खान पूर्णिमा कसेर कृष्णा सोनी श्रेया द्वेदी गंगा कसेर बबली चौहान बाल्या दुबे अंजलि राज फुलेश्वरी पटेल राजेश पटेल सूरज चौहान दीपा देवांगन प्रिया बरेठ अंजली देवांगन सजदा खान सुमन पटेल मधु पटेल राघवेंद्र धीवर शिवम् सोनी इंदु विश्वकर्मा कोमल यादव प्रेम पूरी गोस्वामी वतन अग्रवाल हिमांशु देवांगन ज्योति निर्मलकर भावना सोन मनीष राठौर पुनि राम पटेल कपिल पटेल चुनिया चौहान किरण जायसवाल शाहीन बानो आदि उपस्थित रहे