श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा। चुनाव न लड़ने के कयासों लगाया विराम।
शक्ति नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तथा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल को सौंपा।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वह पार्टी के लिए शक्ति नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए सबसे प्रमुख दावेदार थे परंतु पार्टी ने उनके स्थान पर किसी और लगातार दल बदल करने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जिससे मुझे और मेरे समर्थकों को काफी निराशा हुई है इसी वजह से मैं इस्तीफा दिया हूं और समर्थकों तथा नगर के हितों को ध्यान में रखते हुए शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।
इस इस्तीफे के बाद नगर में उनके चुनाव से नाम वापस ले लेने के जो कयास चल रहे थे उन पर पूर्णतः विराम लग गया और अब यह सुनिश्चित हो चुका है की शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव त्रिकोणीय होगा।