टेमर सरपंच पद के लिए चंद्र कुमार सोनी ने की दावेदारी, समर्थकों के साथ पहुंचे नामांकन भरने।
सक्ती / जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत टेमर से सरपंच पद के लिए चंद्र कुमार सोनी ने दावेदारी करते हुए आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे। नामांकन भरने पहुंचे समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया बता दे टेमर पंचायत में इस बार मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त होने वाला है गांव के लोग बता रहे हैं कि सरपंच पद हेतु अभी और भी फॉर्म भरे जाएंगे और इस ग्राम पंचायत में मुकाबला कड़ी टक्कर का रहेगा।
नामांकन भरने पहुंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा कि अगर जनता उन्हें अपना समर्थन देकर सरपंच पद हेतु चुनती है, तो वह सभी वर्गों के लिए एक समान कार्य करेंगे और ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत के मूलभूत सुविधाओं को पहली प्राथमिकता रहेगी और सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने बतलाया की पूर्व सरपंच गुरुदेव चौधरी और चंद्र कुमार सोनी के बीच काफी कड़ा मुकाबला होगा। जब ग्रामीणों से पूछा गया कि इस बार कौन जीत सकता है तब उनका कहना था कि इस बार चुनाव के नतीजे का अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल भरा होगा।