गुंजन एजुकेशन सेंटर के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में भटली श्याम मंदिर पहुंचे छात्र-छात्राएं।
गुंजन एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने किया भटली नरेश के दर्शन
शक्ति जिले के अग्रणी अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुंजन एजुकेशन सेंटर के कक्षा आठवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को भटली (उड़ीसा) में स्थित श्री श्याम मंदिर के के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विगत दिनों स्कूल द्वारा कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु भटली ले जाया गया। साथ चंद्रपुर में स्थित चंद्रहासिनी मंदिर का भी दर्शन कराया गया। जिसमें काफी संख्या में संस्था के छात्र-छात्राओं पर बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के अंदर आस्था के भाव को बढ़ाना है।
इस इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी जी तथा अन्नपूर्णा सोनी जी द्वारा किया गया। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण को पूर्ण करने में गोविंद दास, तुलेश चन्द्रा, शकुंतला साहू, अपर्णा, अमन, उज्जवल, सोनिया, काजल, नेहा का योगदान रहा।