मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां हुई तेज।
नगर पालिका चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे–वैसे ही प्रत्याशियों की सरगर्मियां भी तेज हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा लगातार डीजे एवं प्रचार वाहन का सहारा लिया जा रहा है एवं जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टरों से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं वहीं हर घरों पर छोटे पोस्टरों तथा झंडा लगाकर लोगों के दिमाग में अपने-अपने चुनाव चिन्ह की छवि बैठने में लगे हुए हैं।
इसके अलावा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों से जनसंपर्क में भी छूटे हुए हैं जहां अध्यक्ष प्रत्याशी बड़े स्तर पर प्रचार में लगे हुए हैं वहीं वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अपना ज्यादा ध्यान जनसंपर्क में दे रहे हैं। वैसे तो नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में है परंतु मुकाबला तीन प्रत्याशियों के बीच होता नजर आ रहा है।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी से चिराग अग्रवाल,कांग्रेस पार्टी से श्रीमती रीना गेवाड़ीन एवं कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे श्याम सुंदर अग्रवाल प्रमुख तौर पर चुनाव प्रचार में छाए हुए हैं। पोस्टर तथा डीजे बार में भी यह तीनों ही आगे नजर आ रहे हैं इसके अलावा जनसंपर्क में भी यह तीनों प्रत्याशी है पूरी की जान से अपने समर्थकों के साथ मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।