विशाल रैली के साथ आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा)ने भरा नामांकन । विधानसभा चुनाव की तर्ज पर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दिखाई ताकत।





त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के अनारक्षित होने के बाद अधिकांश लोगों की नजर इसी क्षेत्र पर लगी हुई है जिससे यह क्षेत्र हाई प्रोफाइल क्षेत्र बनते जा रहा है नामांकन की अंतिम दिन 3 फरवरी 2025 को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से बाराद्वार के आयुष शर्मा ने नामांकन दाखिल किया आयुष शर्मा ने विधानसभा के नामांकन की तर्ज पर जिला पंचायत सदस्य हेतु लिए फॉर्म भरने के लिए रैली।


जिसमें सैकड़ो मोटरसाइकिलों के साथ सौ से ज्यादा की संख्या में कारें शामिल रही रैली का जगह-जगह समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया लगभग पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद आयुष शर्मा ने अपना नामांकन फार्म जमा किया उक्त रैली में क्षेत्र के धाकड़ नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक सरोजा राठौर के पति मनहरण राठौर का आयुष शर्मा की बाइक पर सवाल होकर शामिल होना भी चर्चा का विषय बना रहा ,ज्ञात होगी आयुष शर्मा बाराद्वार की प्रतिष्ठित संस्थान अन्नपूर्णा राइस मिल से जुड़े हुए हैं उनके पिताजी दिनेश शर्मा क्षेत्र के समाजसेवी तथा प्रसिद्ध व्यवसायी है। उनके चाचा उमेश शर्मा का नाम जिले के राजनीतिक गलियारों में नया नहीं है आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा) के नामांकन से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 का चुनावी समर अत्यंत ही रोचक हो गया है।
