कांग्रेस बीजेपी की करारी शिकस्त निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर हुए विजयी ।





शक्ति नगर पालिका चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को पछाड़ कर निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की है। ज्ञात होगी श्याम सुंदर अग्रवाल कांग्रेस पार्टी से शक्तिनगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार थे परंतु उनका टिकट न देकर श्रीमती रीना गेवाडीन को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया जिस पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और प्रचंड जीत हासिल कर अपने फैसले को सही तथा कांग्रेस पार्टी के फैसले को गलत साबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिदिनती भाजपा के प्रत्याशी चिराग अग्रवाल से लगभग 17 00 मतों से विजय हुए हैं कांग्रेस प्रत्याशी रीना गेवाडीन को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
