March 14, 2025

जे. बी. डी. ए. वी. हायर सेकेंडरी स्कूल, सक्ती में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित।

जे. बी. डी. ए. वी. हायर सेकेंडरी स्कूल, सक्ती* में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अनिल दरयानी, प्राचार्य श्रीमती के. नागमणि राव एवं उप-प्राचार्य राम नारायण धीवर के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षकों एवं जूनियर विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



विद्यालय के डायरेक्टर अनिल दरयानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। प्राचार्य श्रीमती के. नागमणि राव ने छात्रों को अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह गुण जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उप-प्राचार्य राम नारायण धीवर ने छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।


कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी आदित्य कसेर अदिति कसेर विमल देवांगन जयंत नागदेव निधि साहू पूनम कसेर सरगम प्रधान तस्मिया खान करुणा साहू दामोदर पटेल खुशी विश्वकर्मा दुलीचंद पटेल फिरोज अली मुस्कान पटेल निकिता धीरहे नेहरू पटेल प्रार्थना कसेर प्रियांशु साहू रिया देवांगन उपेंद्र पांडे सोनिया चौहान समीर पटेल मुरलीधर सीदार भानु देवांगन इंदु प्रधान कारण पटेल नूतन बरेठ पायल देवांगन श्वेता कसेर सोनल केवट सुनील पटेल कामेश्वर पटेल संजय जायसवाल के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल आनंदमय हो गया। इसके बाद, विदाई भाषण एवं स्मृति चिन्ह वितरण का आयोजन किया गया।


अंत में, विद्यालय परिवार ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां