धन्यवाद प्रयागराज जिला प्रशासन।





दिनांक 17 फरवरी को आज प्रयागराज संगम क्षेत्र कच्छप द्वार के पास रायगढ़ छत्तीसगढ़ से विजय शर्मा पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण सेवा समिति अपने परिजन धर्मपत्नी श्रीमती सरोज शर्मा एवं साली श्रीमती संतोष शर्मा के साथ पहुंचे थे,कच्छप द्वार संगम क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में उनकी साली के बैग से किसी ने मोबाइल और 5 हजार रुपया निकाल लिया,जब तक उनको अपने पर्स खुलने का अहसास हुआ तब तक हाथ सफाई करने वाला वहां से गायब हो चुका था,उनको हताश देखकर सामने लाल बहादुर शास्त्री थाना क्षेत्र के चौकी में मौजूद राम प्रसाद यादव,डोरीलाल,अमन,एवं कमल जी ने उनसे आग्रह की आप चौकी में बैठे निश्चित रहे 15 मिनट के अंदर ही आप सब सामान वापस मिल जाएगा और उन पुलिस वाले की सक्रियता देखते ही बनी और तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं साथियों को सूचना कर 10 मिनट के अंदर ही चोर और सभी समान को जब्ती कराकर वापस किया !
श्री शर्मा जी ने उन सभी अधिकारी पुलिस साथियों को आभार एवं धन्यवाद दिया !

कहने का मतलब सिर्फ यही नहीं कि उन्होंने समान वापस कराया यहां करोड़ों की भीड़ में भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रयागराज जिला प्रशासन की शानदार व्यवस्था का है !
