कुल देवी पूजा-चिंत सेवा में देवांगन विकास सेवा समिति का रहा योगदान।





सक्ती के पन्ना लाल देवांगन एवं बिसाहू राम देवांगन के द्वारा कुल देवी पूजा चिंत सेवा कार्यक्रम दिनांक 14.02.2025 से 19.02.2025 तक आयोजित किया गया हैं। आज दिनांक 18.02.2024 को जलभरन एवं परमेश्वरी माता का शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में सक्ती शहर एवं आसपास के देवांगन बंधु, भक्त जन उपस्थित हुए थे। देवांगन बंधु, भक्त जनों के लिए देवांगन विकास एवं सेवा समिति के द्वारा नगर की माँ महामाया मंदिर के पास पानी, फल एवं नास्ता आदि की व्यवस्था किया गया था।

देवांगन विकास एवं सेवा समिति के इस व्यवस्था को समाज के लोगों का बहुत ही सहयोग मिल रहा है और सामाजिक कार्य के लिए एक अच्छा व्यवस्था माना जा रहा हैं। व्यवस्था को सफल बनाने में कृष्णा कुमार देवांगन, प्रेम नारायण देवांगन, मुकेश देवांगन, रवि देवांगन, शंकर देवांगन, योगेश देवांगन, ओंकार देवांगन, विमल देवांगन, शैलेश देवांगन, नारायण देवांगन, बाबा देवांगन, गजेंद्र देवांगन, परमानंद देवांगन, उमाशंकर देवांगन, दौलत देवांगन, सावन देवांगन, दीपांशु देवांगन, महेंद्र देवांगन, ऋषि देवांगन, मनोज देवांगन, सुनील देवांगन, यशवंत देवांगन, छोटु देवांगन एवं एम. विकास देवांगन का विशेष योगदान रहा।
