March 12, 2025

विवाह निमंत्रण से सावधान,खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट।

आजकल विवाह निमंत्रण व्यक्तिगत या डाक से भेजने के बजाय व्हाट्सएप पर ही डिजिटल निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है परंतु कुछ शातिर लोगों ने इसे भी ठगी करने का नया रास्ता बना लिया है आजकल लोग विवाह के निमंत्रण कार्ड लोगों के व्हाट्सएप में भेज रहे हैं परंतु उसे खोलते ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो जा रहे हैं ।

फर्जी निमंत्रण जो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है

ऐसी ही कोई घटनाए शक्ति में हो रही है इसमें किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर विवाह का निमंत्रण मिलता है परंतु उसे खोलते ही उसके बैंक से बड़ी रकम गायब हो जा रही है ऐसी एक घटना शक्ति के बुधवारी बाजार मैं गुरुद्वारा के पास स्थित एक गल्ला किराना व्यापारी के साथ हुई उसके मोबाइल पर विवाह का निमंत्रण आया उसे खोलते ही उसके खाते से 50000 रूपये गायब हो गए। जैसे ही रुपए बैंक से निकलने का मैसेज उनके पास आया उनके होश उड़ गए।

व्यापारी के खाते से निकले 50000 रूपए।

सिर्फ इतना ही नहीं कि उनके बैंक खाते से पैसे निकले हो बल्कि उनका फोन भी पूरी तरह से हैक हो गया था उनके फोन पर ना कोई कॉल आ रही थी ना जा रही थी। कॉल आने के बजाय उनके खाते से एक दूसरे अकाउंट में पैसे डालकर दूसरे खातों को हैक करने का भी प्रयास किया गया परंतु सौभाग्य दिवस ऐसा नहीं हो पाया और इनका बैंक ट्रांजैक्शन फेल हो गया जिस वजह से बाकी लोग ठगी का शिकार होने से बच गए।

बाकी लोगों को पैसे भेज कर शिकार बनाने की कोशिश  सौभाग्य दिवस नाकाम।

आप लोगों को भी यही सलाह है कि किसी भी अज्ञात या जाने पहचाने नंबर से भी अगर किसी प्रकार का कोई विवाह या और किसी प्रकार का निमंत्रण प्राप्त होता है तो उसे बिना पुष्टि के ना खोले अन्यथा आपको भी लंबा नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां