जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी आयुष शर्मा “अन्नपूर्णा” ने किया मतदान।





पंचायती चुनाव के अंतिम चरण में शक्ति जनपद क्षेत्र में मतदान चल रहा है जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने भी अपना मतदान किया तथा क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। आयुष शर्मा ने ग्राम पंचायत नंदेली पहुंचकर अपना वोट डाला उसके बाद वह अपने क्षेत्र गए।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए समस्त मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपना मतदान करने की अपील की है ज्ञात हो की आयुष शर्मा जो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से चुनाव लड़ रहे हैं परंतु उनका मत ग्राम पंचायत नंदेली में आता है जो कि उनके चुनाव क्षेत्र से बाहर है परंतु सुबह पूजा करने के पश्चात उन्होंने पहले ग्राम पंचायत नंदेली पहुंचकर अपना मतदान किया उसके बाद में अपने क्षेत्र की तरफ गए।
