अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्षेत्र की महिलाओं का संदेश। अन्नपूर्णा पवार–कवियत्री एवं लेखिका।





आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति को नमन एवं पूजन करने का दिन है आज के दिन रिपोर्टरगिरी डॉट कॉम द्वारा क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम बना रहे महिलाओं का संदेश सभी पहुंचाने का निर्णय किया है इसी क्रम में अन्नपूर्णा पवार कवियत्री एवं लेखिका का नारी शक्ति के नाम संदेश।
अगर आप भी किसी तरह के सार्वजनिक जीवन जैसे राजनीति सामाजिक शासकीय आदि किसी भी क्षेत्र में कार्यरत है या महिलाओं या समाज के हित में कार्य कर रहे हैं और अगर आप अपना संदेश लोगों तक पहुंच जाना चाह रहे हैं तो आप अपना वीडियो संदेश *9301 233991* मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करें। रिपोर्टरगिरी डॉट कॉम आपका संदेश निशुल्क प्रसारित करेगा।
