अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जे.बी.डी.ए.वी. हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती की शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान।





8 मार्च 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जे.बी.डी.ए.वी. हायर सेकेंडरी स्कूल, सक्ती में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की समर्पित शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनिल दरयानी, अध्यक्ष राजकुमार दरयानी, श्रीमती छवि दरयानी, अंकित दरयानी एवं उप प्राचार्य श्री राम नारायण धीवर के साथ शिक्षिका कंचन कसेर पूर्णिमा कसेर कृष्णा सोनी नजमा खान गंगा कसेर कोमल यादव बबली चौहान दीपा देवांगन ज्योति निर्मलकर सुमन पटेल मधु पटेल अंजलि राज फुलेश्वरी पटेल अंजलि देवांगन किरण जायसवाल सजदा खान प्रीति बरेठ बाल्या दुबे चुनिया चौहान शिक्षक राजेश पटेल पुनि राम पटेल कपिल पटेल प्रेम पूरी गोस्वामी सूरज चौहान राघवेन्द्र धीवर शिवम् सोनी मनीष राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षिकाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नारी शिक्षा के बिना समाज का विकास अधूरा है, और शिक्षिकाएँ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य श्री राम नारायण धीवर ने किया।
