March 12, 2025

ईशिका लाइफ फाउंडेशन का ‘नारी आज के युग की’ सीजन 2 के भव्य आयोजन की बढ़ी तारीख, कार्यक्रम के लिए जल्द तय की जाएगी नई तिथि।

जांजगीर-चांपा। ईशिका लाइफ फाउंडेशन एक बार फिर महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए ‘नारी आज के युग की’ सीजन 2 का भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम हाईस्कूल मैदान जांजगीर में 11 मार्च को आयोजित था, लेकिन बच्चों की परीक्षा और चल रहे विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। इस कार्यक्रम के लिए जल्द ही नई तिथि जल्द तय की जाएगी। इस कार्यक्रम में नारी शक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में लोकप्रिय सिंगर शहनाज अख्तर और बालीवुड व छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।


मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में उन महिलाओं को प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और समाज के लिए प्रेरणा बनी हैं। ईशिका लाइफ फाउंडेशन द्वारा 21 महिलाओं को 11,000 की ब्यूटी पार्लर किट (कुर्सी, आईना और अन्य आवश्यक सामान) प्रदान की जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसके अलावा, 21 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स करने का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे वे इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकें।

ईशिका लाइफ फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो कठिनाइयों के बावजूद अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। ऐसे में उन्हें सम्मानित करना और उनके कार्यों को सराहना देना बहुत जरूरी है।



फाउंडेशन के इस प्रयास का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाना है। यह कार्यक्रम महिलाओं के

आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा। उन्होंने सभी से इस आयोजन में शामिल होकर नारी शक्ति का सम्मान करने की अपील की।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति भी रहेगी। यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर होगा बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी देगा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और यदि उन्हें सही अवसर मिले, तो वे अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग कर सकती हैं।

ईशिका लाइफ फाउंडेशन के इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है और समाज में इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां