जितेश शर्मा बने नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष, 14–2 से मिली शानदार जीत।





बाराद्वार नगर पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद जितेश शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ज्ञात होगी इससे पूर्व जितेश शर्मा पार्षद चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और संभावना जताई जा रही है कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष भी निर्विरोध ही चुने जाएंगे परंतु आखिरकार चुनाव के नौबत आ गई और उनके सामने वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद कैलाश भैना ने अपनी ताल ठोकी लेकिन वह अपने और अपने प्रस्तावक और समर्थकों सहित कुल मिलाकर तीन मत भी प्राप्त नहीं कर पाए और चौदह वोटो के मुकाबले मात्र दो वोट पाकर परास्त हो गए।

जितेश शर्मा की विजय पर उनके समर्थकों और नगर वासियों के बीच अपार हर्ष व्याप्त है उनके समर्थको द्वारा फूल माला तथा आतिशबाजी से उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ज्ञात होगी जितेश शर्मा नगर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान अन्नपूर्णा से जुड़े हुए हैं और लगातार समाज सेवा और राजनीतिक गतिविधियों में जुड़े रहते हैं।
