जिंदा है धर्मेंद्र!




आज सुबह देश के सभी प्रतिष्ठित चैनलों सहित वेबसाइटों ने भी बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की मृत्यु की खबरें चलाई जिससे पूरे देश भर में उनकी मृत्यु की चर्चा गर्म हो गई परंतु इस पर उनकी पुत्री अभिनेत्री ईशा देओल तथा उनकी पत्नी अभिनेत्री तथा भाजपा नेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके जीवित होने की बात कही और अपनी निजता का सम्मान करने की भी बात की। ज्ञाचू की आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को सुबह सभी राष्ट्रीय तथा समाचार चैनलों में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर दिखाई गई उनकी विशेषता को ध्यान में रखते हुए पूरे देश भर में यह खबर फैल गई थी। इस विषय पर उनकी पुत्री ईशा देओल तथा उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उनकी पुत्री एशा देओल (Esha Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है. उन्होंने लिखा- ‘मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
वहीं, धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.
इसी पर रिपोर्टरगिरी डॉट कॉम ने भी अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर चला दी थी जिसके लिए हमें खेद है।

