April 19, 2024

10 महिलाओं को एक साथ ठगा 7.50 लाख रुपए का लगाया चूना

बिलासपुर- नया सरकंडा में रहने वाली मनीषा कोरी जोकि सिलाई का कार्य कर गुजर-बसर करती है ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवनारायण कोरी ने अशोक नगर में प्रधानमंत्री निवास दिलाने के नाम पर उसके सहित 10 महिलाओं से 75 75 हजार रुपए ले लिए हैं और अब मकान दिलाने के नाम पर टालमटोल कर रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनारायण कोरी उर्फ अन्नू कोरी पिता विजय राम कोरी जोकि नगडोडा सीपत का मूल निवासी है और वर्तमान में बंधवापारा बलिहारी चौक सरकंडा में निवास करता है ने अशोक नगर में प्रधानमंत्री निवास का मकान दिलवाने के नाम पर सभी 10 महिलाओं से 75 ,75 हजार रूपए ले लिए

प्रार्थिया मनीषा कोरी पति दिल हरण प्रसाद कोरी, मीना यादव पति वीरेंद्र यादव, मीना कोरी पति शिव कुमार कोरी तथा अन्य 7 महिलाओं से दिनांक 24/04/2021 को 50 50 हजार रुपए लिए तथा फिर उसके बाद दिनांक 15/8/2021 को मकान सौंपने की बात कर 4/8/2021 को फिर 25,25 हजार रुपए लिए फिर जब मकान दिलाने की बात आई तो लगातार टालमटोल करते हुए तारीखें देने लगा कभी हलषष्ठी तथा कभी और कोई तारीख देता रहा पत्रकारों के सामने मकान देने की भी बात की पर जब लगातार टालमटोल से परेशान होकर महिलाओं ने दबाव बनाना शुरू किया तो नगर निगम की जिस मैडम को पैसा दिया है वह मैडम पैसे लेकर भाग गई है कहने लगा और कहा कि मेरे पास पैसे भी नहीं है आप लोगों को जो करना हो कर लीजिए इसके बाद पीड़ित महिलाएं जो कि घरेलू कामकाज तथा रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती हैं और मकान का सपना देख कर कर्ज लेकर पैसे दिए उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई फिर उन्होंने सरकंडा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसको सरकंडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां