छत्तीसगढ़ शासन की किसानों को बड़ी राहत अब 31 जनवरी के बाद भी बेच सकेंगे धान
धान खरीदी की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाई
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा करते हुए किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है ज्ञात हो कि 10 जनवरी से बारिश के कारण लगभग 1 सप्ताह धान खरीदी रोक दी गई थी जिसके कारण कई किसानों का धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था
इन परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन में धान खरीदी की अंतिम तिथि 1 सप्ताह तक बढ़ा दी है जिससे किसानों को तथा धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को काफी राहत मिलेगी यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की चर्चा की थी अंततः समय सीमा बढ़ाकर किसानों को राहत प्रदान की गई