बटाऊपाली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंची विधायक उत्तरी जांगडे





लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर। सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार ग्रामीण स्तरीय टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न गांव में आयोजित किए जा रहे हैं और लोगों में खेल के प्रति उत्साह का माहौल है इसी बीच लगातार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार प्रतियोगिता समारोह में शिरकत कर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रही है आज ग्राम बटाऊपाली सालर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ,सरपँच श्रीमती रेखा चौहान ,उपसरपंच नन्दकुमार पटेल ,ईश्वर पटेल सरपँच बोईरडीह,जितेंद्र पटेल सरपंच
बैगीनडीह,रामु पटेल,गज्जू ,यादव नरेंद्र पटेल,लखन पटेल
हेतराम पटेल,छोटू मैत्री,रामलाल सिदार,परेश पटेल,सदानंद निषाद,झंडा लालपटेल,परमानंद पटेल,उमेश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन हुआ

सर्वप्रथम आयोजन समिति व जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया उसके बाद फाइनल मुकाबले का मैच सावंत कूत व सहसपुर के बीच खेला गया सहसपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 93 रन बनाए जवाब में सावंत कुत ने 9 वें ओवर में 94 बनाकर मैच जीत लिए तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ प्रथम विजेता टीम को 21हजार नगर व शील्ड,उपविजेता इनको 11 हाजर नगद वशील्ड से नवाजा गया कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के लिए समिति व ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया वह कहा कि आज खेले गए मैच में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किए इसी तरह आप सब आगे खेलते रहे और नाम रोशन करें आप सबको बहुत-बहुत बधाई अभी लगातार हमारे विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जो खुशी की बात है खेल के प्रति लोगों में काफी उत्साह है खेल के माध्यम से आप सबके बीच मुझे पहुंचने की अवसर मिल रही है जो मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,
अयोजन समिति के सदस्यगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
