May 14, 2024

पिता दुकान का किराया देना से भी लाचार था ,बेटा सट्टे के दम पर लाखों-करोड़ों मै खेल रहा

शक्ति के कोरबा रोड में स्थित हार्डवेयर जो कि कुछ समय पूर्व बुधवारी बाजार में स्थित थी परंतु किसी विवादित कारण से उन्हें दुकान खाली करना पड़ा था उसके बाद उन्हें दुकान भी किराए पर नहीं मिल रही थी बड़ी मुश्किल से एक दुकान किराए पर मिली उस दुकान का किराया देने में भी दुकान मालिक को हार्डवेयर के अलावा गुटखा पाउच सिगरेट आदि बेचकर सहारा लेना पड़ता था फिर भी सही ढंग से किराया नहीं पटाया जा सकता था अचानक कुछ ही समय के अंदर वह धन कुबेर की गिनती में आने लग गए हैं और नाम के लिए भले ही वह हार्डवेयर दुकान चल रही हो परंतु उनका प्रमुख कार्य सट्टे का ही है पिता का नाम छोटा सा है उसने बहुत स्ट्रगल करके गुटखा पाउच सिगरेट हार्डवेयर आदि सामान बेचकर जैसे तैसे गुजर-बसर किया परंतु बेटा जिसका नाम तो बर्फ का टुकड़ा है परंतु सट्टे के धन की गर्मी को बर्दाश्त न करते हुए नगर के बड़े से बड़े लोगों को अपने सामने कोई अहमियत नहीं समझता है यहां तक कि अपने परिवार और रिश्तेदारों की भी उसकी नजर में कोई अहमियत और इज्जत नहीं बची है कहा जाता है कि पैसे की गर्मी बर्दाश्त करना हर किसी के बस की बात नहीं है यहां यही कहावत लगभग पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है पर कहां जाता है ना कि काट के हारी बार-बार नहीं चढ़ती है तो आज नहीं तो कल कभी ना कभी तो वह पुलिस के झांसे में आएगा ही और जिस दिन पुलिस के कब्जे में आएगा उस दिन उसकी सारी हेकड़ी बाहर निकल सकती है और पुलिस अगर प्रयास करें तो शीघ्र से शीघ्र ही उसे पकड़ सकती है परंतु जानकारी के अभाव में यह सेटिंग होने के कारण पुलिस की नजर आज पर्यंत उस सटोरियों पर नहीं पढ़ पाई है पर आज फिर एक बात है कि उस सटोरियों को उसके अंजाम तक पहुंचाने से पहले आपका अपना reportergiri.com शांत नहीं बैठेगा और लगातार आगे खुलासे करते चला जाएगा
वैसे तो अभी फिलहाल किसी प्रकार की कोई क्रिकेट लीग नहीं चल रही है जिसमें क्रिकेट का सट्टा चलता हो लेकिन बहुत ही शीघ्र क्रिकेट लीग चालू होगी तब वह फिर सटोरिया अपने रंग में आएगा उस समय पर शायद पुलिस कोई एक्शन ले और उस पर कार्यवाही करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां